India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी ने मेन इन ब्लू को मजबूती दी है। गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिखाए गए ऑलराउं प्रदर्शन के बाद हार्दिक की वापसी से फैंस उत्साहित थे लेकिन, फैंस का उत्साह तब गुस्से में बदल गया जब टीम इंडिया की पारी की अंतिम गेंद पर हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक को सिंगल देने से इनकार कर दिया।
हार्दिक जिन्होंने उस समय क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक से कुछ अधिक गेंदें खेली थीं। उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक देने के बजाए खुद आखिरी गेंद का सामना करने का फैसला किया। लेकिन वो अंतिम गेंद पर केवल 2 रन ही बना सके। हार्दिक के इस फैसले पर उनके आईपीएल कोच आशीष नेहरा भी नाखुश नजर आए हैं।ए
एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आशीष नेहरा ने कहा, 'उन्हें आखिरी गेंद से पहले सिंगल लेना चाहिए था। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था मैं नहीं जो उसने ऐसा किया।' हालांकि, हार्दिक की इस हरकत के बावजूद नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े दिनेश कार्तिक ने बिल्कुल भी गुस्सा नहीं दिखाया और बल्लेबाज का हौंसला ही बढ़ाया।
— RohitKohliDhoni (@RohitKohliDhoni) June 9, 2022