'संजू सैमसन में युवराज सिंह वाली क्षमता है, वो 6 गेंदों पर 6 छक्के मार सकता है'
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान संजू सैमसन ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से फैंस को खासा प्रभावित किया। संजू सैमसन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत को 9 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 40 ओवरों में जीत के लिए 250 रनों का पीछा करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नाबाद 86 रन बनाए और लगभग हार चुके मैच में जान फूंक दी। संजू सैमसन की दहशत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत को मैच के अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे बावजूद इसके लग रहा था कि संजू सैमसन ये करिश्मा कर सकते हैं।
संजू सैमसन ने तबरेज शम्सी के ओवर में 20 रन भी ठोक दिए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने संजू सैमसन की पारी पर रिएक्शन दिया है। डेल स्टेन ने कहा कि वो नर्वस थे जब रबाडा ने नो बॉल फेंक दी थी। स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच शो के दौरान डेल स्टेन ने इसपर चर्चा भी की है।
Trending
डेल स्टेन ने कहा, 'जैसे ही कगिसो रबाडा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर वो नो-बॉल फेंकी, मैं ऐसा था- कृपया ऐसा ना होने दें।' क्योंकि आप नहीं जानते कि संजू जैसा खिलाड़ी क्या कर सकता है। खासकर जब वो इस फॉर्म में हों और जो विश्वास उनके पास है वो भी कमाल है। मैंने उन्हें आईपीएल में देखा, गेंदबाजों पर हमला बोलने और बाउंड्री मारने की उनकी क्षमता अगल है। विशेष रूप से खेल के अंतिम 2 ओवरों में वो अविश्वसनीय है।'
Sanju Samson Almost Did Something Special Last Night
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 7, 2022
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #sanjusamson #INDvSA pic.twitter.com/ARVXsqmWbv
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो टेम्बा बावुमा से हैं बेहतर विकल्प, बन सकते हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान
डेल स्टेन ने आगे कहा, 'शम्सी आखिरी ओवर करने जा रहे थे और सैमसन जानते थे कि शम्सी का दिन खराब है। जब केजी ने नो बॉल फेंकी तो मैं नर्वस था। क्योंकि संजू ऐसा लड़का है जिसमें युवी की तरह 6 गेंदों पर छह छक्के हिट करने की क्षमता है। जब टीम को 30+ रनों की आवश्यकता थी तो संजू सैमसन ऐसा कर सकते थे।'