India vs South Africa Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून (शनिवार) को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
इस मुकाबलें में आप सूर्यकुमार यादव को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। SKY टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने टीम के लिए 32 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। ये विस्फोटक बैटर साउथ अफ्रीका के सामने टी20 फॉर्मेट में अब तक 6 मैचों में 68 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट से 343 रन ठोक चुका है। इन छह पारियों में से एक पारी में सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरी ठोकी है, वहीं 4 पारियों में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई है। सूर्यकुमार यादव के ऐसे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुन सकते हो। हार्दिक आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। वो टूर्नामेंट में 139 रन और 8 विकेट चटका चुके हैं।