Maro Mujhe Maro: 'मारो मुझे मारो' फनी डायलॉग के बाद जमकर वायरल होने वाले पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फनी वीडियो में मोमिन साकिब नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच को देखते हुए भारत के जीत की दुआ करते हुए दिख रहे हैं।
मोमिन साकिब कहते हैं, 'क्या ही संडे का दिन है बांग्लादेश की जीत से मेरा दिल गदगद हो गया है। इधर पाकिस्तान भी जीत गया है। बस अब मेरी इंडिया की टीम से रिक्वेस्ट है रोहित भाई आपको लेजर फोकस रखना है बस गेम को उठा देना है। अर्शदीप गुरुनानक पब्लिक स्कूल से तुम पढ़े हो आज तुम्हें अपने स्कूल का नाम रोशन करना है। केएल राहुल भाई फॉर्म में वापस आ जाओ वरना मैं सुनील शेट्टी से शिकायत कर दूंगा।'
मोमिन साकिब आगे कहते हैं, 'आज इंडियन टीम तुम हार नहीं सकते तुम्हारी जीत में ही आज हमारी जीत है। पाकिस्तान जीत गया है। बांग्लादेश जीत गया है बस इंडिया जीत जाए तो हम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।' बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।