टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल की कुंजी टीम इंडिया के हाथ में है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ मुकाबला हारती है तो लगभग-लगभग पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। सभी पाकिस्तानी चाहने वालों की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोईन खान ने इस मैच को लेकर बड़ी बात कह दी जिसमें उनका साथ इमाद वसीम ने दिया है।
पाकिस्तानी एंकर सवाल पूछते हुए कहता है, 'इंडिया का मैच था इंग्लैंड के साथ 2019 वर्ल्ड कप में वहां चालाकी देखो इंडिया की उस वक्त धोनी खेल रहे थे लेकिन, दिखने में ऐसा लग रहा था कि इंडिया वो मैच जानबूझकर हार गया ताकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाए ऐसा क्यों?'
मोईन खान जिसपर कहते हैं, '2019 के दौरान ऐसी चीजें हुई हैं। तब मेरे दोस्त से मेरी बातचीत हो रही थी वो कह रहा था मुझसे देखें कैसे हार गई भारत। जिसपर मैंने उससे कहा था कि देखें गेम के साथ जो गेम करेगा गेम उसके साथ गेम कर देगा। और वही हुआ इंडिया के साथ भी वो भी बाहर हो गया।'
