Advertisement

'अगर इंडिया जानबूझकर SA से हारी तो इनके साथ वही होगा जो 2019 वर्ल्ड में हुआ था', पाक को लग रहा है डर

पाकिस्तान को चिंता सताने लगी है कि कहीं इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार ना जाए। मोईन खान और इमाद वसीम ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत की हार को याद किया है।

Advertisement
Cricket Image for Moin Khan And Imad Wasim On India Defeat In A World Cup 2019 Match
Cricket Image for Moin Khan And Imad Wasim On India Defeat In A World Cup 2019 Match (ind vs eng 2019 worldcup match)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 30, 2022 • 03:56 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल की कुंजी टीम इंडिया के हाथ में है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ मुकाबला हारती है तो लगभग-लगभग पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। सभी पाकिस्तानी चाहने वालों की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोईन खान ने इस मैच को लेकर बड़ी बात कह दी जिसमें उनका साथ इमाद वसीम ने दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 30, 2022 • 03:56 PM

पाकिस्तानी एंकर सवाल पूछते हुए कहता है, 'इंडिया का मैच था इंग्लैंड के साथ 2019 वर्ल्ड कप में वहां चालाकी देखो इंडिया की उस वक्त धोनी खेल रहे थे लेकिन, दिखने में ऐसा लग रहा था कि इंडिया वो मैच जानबूझकर हार गया ताकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाए ऐसा क्यों?'

Trending

मोईन खान जिसपर कहते हैं, '2019 के दौरान ऐसी चीजें हुई हैं। तब मेरे दोस्त से मेरी बातचीत हो रही थी वो कह रहा था मुझसे देखें कैसे हार गई भारत। जिसपर मैंने उससे कहा था कि देखें गेम के साथ जो गेम करेगा गेम उसके साथ गेम कर देगा। और वही हुआ इंडिया के साथ भी वो भी बाहर हो गया।'

मोईन खान आगे कहते हैं, 'जिस तरह से वो खेल रहे थे उससे साफ पता चल रहा था कि वो नहीं चाहते कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में आगे जाए। अगर इंडिया ने कल ऐसा कुछ किया तो मेरा ख्याल है इंडिया भी बाहर हो जाएगा इस वर्ल्ड कप से।'

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हो सकते हैं ड्राप, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

वहीं इमाद वसीम इस मामले पर कमेंट करते हुए कहते हैं, 'हम भी मैच देख रहे थे क्योंकि हमें क्वालीफाई करना था। हम दुआ कर रहे थे कि इंडिया जीत जाए लेकिन, दुर्भाग्य से उनके ही भाग्य से वो हार गए। उस वक्त हमें भी थोड़ा सा ऐसा लगा था। लेकिन कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि अगर इन्होंने ऐसा कुछ किया तो ये खुद फंस जाएंगे।'

Advertisement

Advertisement