Advertisement

IND vs SA Playing XI: क्या शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा होंगे ड्रॉप? FINAL मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंडियन टीम

भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में खिताबी जंग के लिए आखिरी मुकाबला बारबाडोस में खेलने वाले हैं।

Advertisement
IND vs SA Playing XI: क्या शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा होंगे ड्रॉप? FINAL मैच के लिए ऐसी हो सकती है इ
IND vs SA Playing XI: क्या शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा होंगे ड्रॉप? FINAL मैच के लिए ऐसी हो सकती है इ (IND vs SA Probable Playing XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 29, 2024 • 12:02 PM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में खिताबी जंग के लिए आखिरी मुकाबला बारबाडोस में खेलने वाले हैं। ये दोनों ही टीमें अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है, ऐसे में ये तो साफ है कि वो काफी बैलेंस हैं। हालांकि इन सब बावजूद फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि क्या इंडियन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो सकता है या नहीं। आज हम आपको इसका ही जवाब देने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 29, 2024 • 12:02 PM

क्या विराट करेंगे ओपनिंग?

Trending

रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। आलम ये है कि विराट ने टूर्नामेंट में 7 इनिंग खेलकर सिर्फ 10.71 की औसत से 75 रन बनाए हैं। ऐसे में फैंस ये जरूर जानना चाहेंगे क्या फाइनल में भी विराट ओपनिंग करेंगे या उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए कहा जाएगा।

आपको बता दें कि विराट सौ प्रतिशत कैप्टन रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने भी ये साफ कर दिया है कि टीम पूरी तरह से विराट को बैक कर रही है। कैप्टन रोहित से लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ तक का ये मानना है कि विराट फाइनल में बड़ा स्कोर करने वाले हैं।

क्या जडेजा और दुबे होंगे ड्रॉप?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने भी काफी निराश किया है। हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट में सिर्फ 33 रन और एक विकेट चटका पाए हैं। वहीं शिवम दुबे ने भी 7 इनिंग में सिर्फ 106 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं।

हालांकि इन सब के बावजूद ये दोनों ही खिलाड़ी ड्रॉप होंगे ये कहना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन टीम फाइनल मैच में अपना विनिंग कॉम्बिनेशन शायद बदलना नहीं चाहेगी। अगर वो ऐसा करती है तो प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को चुन सकती है।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होना मुश्किल है। अगर वो चाहे तो टीम में ओटनील बार्टमैन को शामिल कर सकती है। 

India vs South Africa Probable Playing XI

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

South Africa Probable Playing XI : क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी/ओटनील बार्टमैन।

Advertisement

Advertisement