ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से लोहा लेने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली वापस अपनी पुरानी लय हासिल कर चुके हैं ऐसे में एक बार फिर वो कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए रोहित शर्मा के उन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें विराट कोहली इसी सीरीज में तोड़ सकते हैं।
1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक
विराट कोहली ने टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक लगाकर उन्होंने इस फॉर्मैट में 33 अर्द्धशतक पूरे कर लिए। इन 33 में से उन्होंने दो अर्द्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी लगाए हैं, जो रोहित शर्मा और ईशान किशन के रिकॉर्ड के बराबर है, ऐसे में अगर कोहली आगामी टी20 सीरीज में कोहली एक और अर्धशतक लगा देते हैं, तो वो रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।