श्रीलंका ने गुवाहाटी वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दसुन शनाका का ये फैसला गलत साबित कर दिया। रोहित शर्मा तो गजब के फॉर्म में नजर आए और टी-20 मोड में बल्लेबाज़ी करते दिखे। शुभमन और रोहित ने 19.4 ओवर में 143 रनों की साझेदारी करके भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई। इस दौरान शुभमन तो 70 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित ने हमला जारी रखा।
ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा गुवाहाटी में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेंगे और एक और शतक जड़ देंगे लेकिन जब वो 83 के स्कोर पर पहुंचे तो दिलशान मदुशंका ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। 24वें ओवर की पहली गेंद को रोहित ने क्रीज़ के अंदर खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई।
आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी और वो खुद से ही नाराज दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो शुभमन-रोहित के बाद विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 100 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
— Bleh (@rishabh2209420) January 10, 2023