VIDEO: मैदान पर 'सुपरमैन' बने राहुल चाहर, पकड़ा हैरतअंगेज कैच
IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी राहुल
IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी राहुल चाहर ने अपनी फील्डिंग से सभी का ध्यान खींचा है।
मैच के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर राहुल चाहर ने बाउंड्री लाइन पर एक अद्भुत कैच लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर ताबड़तोड़ शॉट खेला।
Trending
पहली झलक में शॉट देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राहुल चाहर का कुछ और ही इरादा था। राहुल चाहर ने सबसे पहले गेंद को बाउंड्री लाइन के पार फेंका फिर सूझबूझ दिखाते हुए कैच लपक लिया। फैंस के द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
This was an excellent catch by Rahul Chahar - he makes these type of catches look easy.#SLvIND pic.twitter.com/9ZT6kwVFuZ
— Neelabh (@CricNeelabh) July 28, 2021
बता दें कि इस टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और चेतन सकारिया डेब्यू किया था। कोविड के कारण आठ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद यह फैसला किया गया। टीम इंडिया को ना चाहते हुए भी इस अनोखी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना पड़ा है।