भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच प्रीव्यू: जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला ज (Image Source: Google)
एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा। जब ये दोनों टीमें सुपर 4 में भिड़े थे तब भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था। वहीं भारत श्रीलंका को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि वो अपने घर पर खेल रहे है और उन्होंने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही टीमों ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में फाइनल मैच में अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।
हेड टू हेड: IND vs SL
दोनों टीमों के बीच अभी तक 166 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 97 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। 11 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं एक मैच टाई रहा है।