श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम बेशक टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने की कगार पर है लेकिन ये सीरीज पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। विराट पिछले काफी वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए थे और अब तो आलम ये है कि उनका टेस्ट औसत भी पिछले पांच सालों में पहली बार 50 से कम हो गया है।
1668 दिनों के लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में विराट का औसत 50 से कम हुआ है। विराट से हर पारी में फैंस शतक की उम्मीद करते हैं लेकिन इस सीरीज में तो अर्द्धशतक के भी लाले पड़ गए और अब तो कई फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि इस औसत के कम होने के साथ ही क्या विराट का पतन भी शुरू हो गया है।
विराट का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था और उस पारी के बाद से ही भारतीय फैंस विराट के 71वें शतक का इंतज़ार कर रहे हैं। विराट के बल्ले से शतक ना लगना ना सिर्फ उनके लिए चिंता का विषय है बल्कि भारतीय टीम की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं क्योंकि जब तक विराट के प्रदर्शन के बिना टीम जीत रही है तब तक तो सही है लेकिन अगर टीम इंडिया का भी बुरा दौर शुरू हुआ तब विराट का ही सहारा इस टीम को उबार पाएगा।