Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली के इस रिकॉर्ड के आस- पास भी नहीं हैं धोनी, महान बने कोहली

14 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। एक तरफ जहां कोहली की कप्तानी में भारत को जीत मिली तो वहीं भारत ने 4 टेस्ट मैचों की

Advertisement
कोहली के इस रिकॉर्ड के आस- पास भी नहीं हैं धोनी, महान बने कोहली
कोहली के इस रिकॉर्ड के आस- पास भी नहीं हैं धोनी, महान बने कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2016 • 03:04 PM

14 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। एक तरफ जहां कोहली की कप्तानी में भारत को जीत मिली तो वहीं भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2- 0 से अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का आखरी टेस्ट मैच 18 अगस्त को पॉर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2016 • 03:04 PM

तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर कप्तान कोहली ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईए जानते हैं .. जो रूट ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़कर सचिन के खास क्लब में शामिल हुए

Trending

# वेस्टइंडीज में भारत ने 4 टेस्ट सीरीज को जीतकर नया इतिहास बना लिया।आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले 8 वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ 1 सीरीज जीतने में सफल रही थी। लेकिन पिछले 3 दौरे से भारत लगातार 3 बार टेस्ट सीरीज जीतमें में सफल रहा है। ब्रेकिंग: अचानक से बिना शर्ट पहने कोहली ने लाइव मैच के दौरान किया हंगामा

# विराट कोहली भारत के अकेले कप्तान हैं जिन्होंने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है।

#  कप्तान के तौर पर कोहली के नाम लगातार 9 टेस्ट मैचों में नहीं हारने का रिकॉर्ड है। ऐसा करने वाले कोहली भारत के छठे  कप्तान है। साल 2015  में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में कोहली की कप्तानी में भारत कोई टेस्ट मैच हारा था। सुनिल गावस्कर की कप्तानी में भारत ने लगातार 18 टेस्ट मैच में हारी नहीं थी तो वहीं कपिल देव (17), अजहर (14), धोनी (11) और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत लगातार 10 टेस्ट मैचों में नहीं हारा था। क्रिस गेल के ये शौक देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल तस्वीरें">क्रिस गेल के ये शौक देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल तस्वीरें

# भारत की टीम ने सेंट लूसिया टेस्ट को 237 रन से जीता। भारत से बाहर किसी विदेशी जमीन पर इतने बड़े मार्जिन से टेस्ट मैच जीतने का यह तीसरा सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 1986 में भारत ने लीड्स टेस्ट को 279 रन से जीता था तो वहीं साल 2015 में कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने 278 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई थी। इसके अलावा साल 1968 में ऑक्लैंड टेस्ट को भारत ने 272 रन से जीता था।

# भारत के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने सेंट लूसिया टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट 33 रन पर चटकाए। वेस्टइंडीज की धरती पर भारत के गेंदबाज के द्वारा यह तीसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस है। इससे पहले इंशांत शर्मा ने साल 2011 में 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे तो वहीं भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1989 में 84 रन देकर 6 विकेट झटकने में कामयाब हुए थे।

# भारत से बाहर खेलते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 टेस्ट मैच जीते हैं। इससे ज्यादा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 टेस्ट मैच और इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच भारत से बाहर जीते हैं। हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

# वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो इस टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट मैच खेलते हुए लगातार 9 पारियों में बिना अर्धशतक बनाकर आउट हुए थे। उन पिछली 7 पारियों में डैरेन ब्रावो 10 और 30 रन के अंदर आउट हुए थे।

# भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने अबतक 35 टेस्ट मैचों में कुल 192 विकेट चटकाए हैं। अश्विन से ज्यादा सिर्फ 2 गेंदबाजों ने 35 टेस्ट मैच खेलकर ज्यादा विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 35 टेस्ट मैचों में कुल 194 विकेट लिए थे तो वहीं कलररिए ग्रिम्मत्त ने कुल 193 विकेट 35 टेस्ट मैच में चटकाए थे ।

# वेस्टइंडीज की टीम तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केवल 108 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में वेस्टइंडीज के द्वारा बनाया गया यह दूसा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2006 में किंग्सटन  में वेस्टइंडीज की टीम केवल 103 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

# ग्रॉस आइलेट पर वेस्टइंडीज की टीम पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले खेले गए पहले 4 टेस्ट मैचों में 3 टेस्ट मैच ड्रा रहा था तो वहीं 1 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई थी।

# भारत की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की आखरी पारी में पांचवें दिन 272 रन बनाए

Advertisement

TAGS
Advertisement