भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ एक बार फिर फीके साबित हुए जिसके चलते टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, इस दौरान रोस्टन चेज़ एक बार फिर अपने प्रदर्शन से लाइमलाइट में आ गए।
चेज़ ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए और इनमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी शामिल था जिन्हें चेज़ ने ऐसा गच्चा दिया कि उनकी गिल्लियां बिखर गई। आउट होने के बाद कोहली के होश उड़े हुए दिखे।
ये घटना 14वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब चेज़ की सीधी गेंद पर चेज़ मास्टर विराट गलत लाइन में खेल गए और गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी। क्लीन बोल्ड होने के बाद विराट कोहली को यकीन नहीं हुआ कि वो गेंद को मिस कर गए। हालांकि, आउट होने से पहले विराट ने शानदार 52 रनों की पारी खेली।
Kohli pic.twitter.com/v3XInFi58J
— Sports Hustle (@SportsHustle3) February 18, 2022