जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई, बुधवार को हरारे में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों की जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
1. अभिषेक शर्मा- अपने डेब्यू मैच में ज़ीरो पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर दिखा दिया कि वो इस स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिषेक ने सिर्फ 46 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के हर गेंदबाज की पिटाई की और बता दिया कि वो किस क्लास के प्लेयर हैं। आईपीएल 2024 में भी अभिषेक कमाल के फॉर्म में थे और उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भी अपने इस फॉर्म को जारी रखा है। ऐसे में पिच और गेंदबाजी आक्रमण को बखूबी परख चुके अभिषेक को रोकना तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भी जिम्बाब्वे के लिए मुश्किल काम होगा।
2. रुतुराज गायकवाड़- जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत की 100 रनों से जीत में रुतुराज गायकवाड़ का भी अहम योगदान था। उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान गायकवाड़ पूरे कंट्रोल में नजर आए और जब टीम को बड़े शॉट्स की जरूरत थी उन्होंने अपनी टीम के लिए जोखिम भी उठाए। इस पारी के बाद गायकवाड़ को बाकी बचे तीन मैचों में भी रोकना जिम्बाब्वे के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि हम आईपीएल में भी देख चुके हैं कि अगर गायकवाड़ एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वो लगातार अच्छे फॉर्म में रहते हैं।