IND-W vs EN-W 1st T20I Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले महिला टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से करारी शिकस्त दी और पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। कप्तान स्मृति मंधाना ने धमाकेदार अंदाज़ में 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जो महिला टी20 में उनका पहला शतक रहा। भारत ने 20 ओवर में 210/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई। डेब्यूटेंट श्री चरणी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके।
शनिवार, 28 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की महिला T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना के ऐतिहासिक शतक और डेब्यूटेंट श्री चरणी की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड को 97 रन से करारी शिकस्त दी।
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 62 गेंदों पर 112 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े। मंधाना ने शफाली वर्मा (22 गेंदों में 20 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन और फिर हरलीन देओल (23 गेंदों में 43 रन) के साथ 94 रन की साझेदारी की।