India vs South Africa 2nd Test Day 3: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर कप्तान ऋषभ पंत (6) औऱ रविंद्र जडेजा (0) नाबाद पवेलियन लौटे। भारत की टीम अभी भी पहली पारी में 387 रन पीछे है।
तीसरे दिन भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 9 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन औऱ ध्रुव जुरेल के रूप में चार बड़े झटके लगे। जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा औऱ 97 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 22 रन और सुदर्शन ने 15 रन बनाए। जबकि जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
जायसवाल ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। बता दें कि एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट पर 95 रन था लेकिन 7 रन के अंदर 3 विकेट गिरे जिससे मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई।