IND vs NZ 2nd Test: मिचेल सेंटनर ने चटकाए 7 विकेट, पहले सेशन में टीम इंडिया 156 पर हुई ऑल आउट
टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट की पहली इनिंग में सिर्फ 156 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने उन पर 103 रनों की बढ़त बना ली है।
IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया को पहली इनिंग में सिर्फ 156 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने मेजबानों पर पहली इनिंग के बाद 103 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
मिचेल सेंटनर ने चटकाए 7 विकेट
Trending
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने महज़ 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी और शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि ये सेंटनर का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी जान लीजिए कि सेंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट और टिम साउदी ने भी एक विकेट झटका।
India 156 all out!
Live #INDvNZ Score @ https://t.co/3GGIgE0VxA#India #TeamIndia #Cricket #NewZealand pic.twitter.com/JSaOYkb9oA— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 25, 2024बुरी तरह फ्लॉप हुए रोहित और विराट
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप हुए। विराट ने एक बार फिर स्पिन के सामने घुटने टेके और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं रोहित शर्मा तो अपना खाता ही नहीं खोल पाए और उन्होंने टिम साउदी को अपना विकेट दिया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने बनाए जिन्होंने 46 बॉल पर 38 रनों की पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी (30) और शुभमन गिल (30) ने भी कुछ रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सका जिस वजह से टीम इंडिया 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई। यही वजह है अब वो पहली इनिंग के बाद न्यूजीलैंड से 103 रन पीछे हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, विल ओ'रुर्के, एजाज पटेल।