IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया को पहली इनिंग में सिर्फ 156 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने मेजबानों पर पहली इनिंग के बाद 103 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
मिचेल सेंटनर ने चटकाए 7 विकेट
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने महज़ 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी और शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि ये सेंटनर का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।