4th Test: ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा भी हुए फ्लॉप, टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने से 31 रन दूर, AUS को चाहिए (Image Source: Twitter)
India vs Australia 4th Test Day 3: भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के तीसरे दिन लंच के समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 230 रन से पीछे है और फॉलोऑन बचाने के लिए 31 रन की जरूरत है।
पहले सत्र के अंत पर नीतीश कुमार रेड्डी 40 रन औऱ वॉशिंगटन सुमदर 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। ऋषभ पंत 37 गेंदों में 28 रन बनाकर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। वहीं पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।