4th Test: अश्विन के दम पर दूसरे दिन टीम इंडिया की वापसी, रोहित-शुभमन ने दी अच्छी शुरूआत (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) नाबाद रहे। भारत की टीम अभी भी 444 रन पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शानदार शतकों के दम 167.2 ओवरों में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गवांया।