मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सधी हुई शुरुआत करते हुए भोजनकाल तक 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा (10) क्रिज पर मौजूद हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने नई सलामी जोड़ी को पारी की शुरुआत करने भेजा। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे मयंक ने अपने खेल के अनुरूप बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। वहीं पहली बार ओपनिंग करने उतरे हनुमा विहारी ने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें लीं।