भारत ने मंगलवार को यहां वांडर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 85 रन बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 रनों की लीड ले ली। इससे पहले, शार्दुल (7/61) की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम ने प्रोटियाज को 229 रनों पर रोक दिया था, लेकिन अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ 27 रनों की बढ़त लेने में सफल रही थी। जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक ठाक रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की बढ़त को जल्द ही बराबर कर दिया। लेकिन इस दौरान, मार्को जेनसेन की गेंद पर राहुल (8) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए चेतेश्व पुजारा और मयंक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।
इस बीच, डुआने ओलिवर की गेंद पर मंयक (23) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे ने पुजारा के साथ मिलकर कई अच्छे शॉट लगाए, जिससे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 85/2 हो गया, इसी के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका पर 58 रनों की बढ़त बना ली है।