IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया ने तीसरे दिन बनाई 96 रन की बढ़त, जसप्रीत बुमराह के पंजे ने इंग्लैंड (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test Day 3 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर90 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है।
दिन के अंत पर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश के खलल के चलते अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने का फैसला किया।
दूसरी पारी में भारत की शुरूआत खराब रही औऱ 16 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद राहुल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सुदर्शन ने 48 गेंदों में 30 रन बनाए। राहुल 75 गेंदों में 47 रन और गिल ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए।