Advertisement

भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को छह विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीद कायम

युवा सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा और गेंदबाज मोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए

Advertisement
India-Vs-Australia
India-Vs-Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2015 • 09:11 PM

डार्विन/नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.) । युवा सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा और गेंदबाज मोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को छह विकेट से हराकर चार टीमों की “ए” श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनपीएस ने नौ विकेट पर 218 रन बनाये। मध्यम तेज गेंदबाज मोहित ने 48 रन देकर चार विकेट लिये जबकि स्पिनर अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाये। भारत ए ने लक्ष्य 38 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2015 • 09:11 PM

पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनन ने 95 गेंद में 12 चौकों की मदद से 88 रन जोड़े। उसने अंबाती रायुडू (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 108 रन की साझेदारी भी की। रायुडू ने 80 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये। भारत के अब तीन मैचों में दो जीत के साथ 10 अंक हैं। खराब फार्म में चल रहे उन्मुक्त चंद की जगह श्रृंखला में पहला मैच खेलने वाले मनन ने जेसन बेरेनडोर्फ और सैम रेनबर्ड की गेंदों की खास तौर पर धुनाई की। भारत ए ने कप्तान राबिन उथप्पा (19) और मनीष पांडे (12) के विकेट सस्ते में गंवा दिये थे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement