Asia Cup Rising Stars 2025, India A vs Oman Highlights:एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अहम मुकाबले में इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। ओमान ने वसीम अली की नाबाद 54 रन की पारी की बदौलत 135 रन बनाए थे, जिसका पीछा इंडिया ए ने हर्ष दुबे की नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी के दम पर 13 गेंदें शेष रहते पूरा कर लिया।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के 10वें और निर्णायक मुकाबले में इंडिया ए मंगलवार (18 नवंबर) को ओमान से एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में भिड़ी। समीकरण साफ था जो जीतेगा वही सेमीफाइनल में पहुंचेगा। इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
ओमान की शुरुआत ठीक रही, लेकिन पहला झटका करण सोनावले (12) के रूप में जल्दी लग गया। इसके बाद कप्तान हम्माद मिर्जा ने मात्र 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन ठोकते हुए टीम की रफ्तार बढ़ाई। हालांकि मध्यक्रम लड़खड़ा गया और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।