Shubman Gill (Twitter)
बलगाम, 8 जून (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने शनिवार को यूनियन जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में श्रीलंका-ए को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया-ए ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
पिछले मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर शतक जमाया और नाबाद 125 रन बनाए। उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल ने 109 रनों की पारी खेली लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इन दोनों की पारियों के दम पर इंडिया-ए ने श्रीलंका द्वारा रखे गए 243 रनों के लक्ष्य को 33.3 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।