2nd unofficial Test: हनुमा विहारी-ईशान किशन ने खेली शानदार पारी, इंडिया ए को मुश्किल से निकाला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। पहली पारी में इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। पहली पारी में इंडिया ए अभी भी 99 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी (45) और सरफराज खान (30) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका ए दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 233 रनों के आगे खेलने उतरी थी। मार्को जेन्सन की नाबाद 70 रनों की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 297 रन बनाए।
Trending
इंडिया ए के लिए ईशान पोरेल और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट और अर्जन नागवासवाला,सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट चटकाया।
India A moved to 198/5 after bowling out South Africa A for 297 on Day 2 of the second #SAAvINDA four-day game in Bloemfontein.
— BCCI (@BCCI) December 1, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/Yt4SkvSkVN pic.twitter.com/DuHbB1XhvQ
इंडिया ए की शुरूआत ठीक-ठाक रही और पृथ्वी शॉ (42) और प्रियांक पांचाल (24) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और अगले 19 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद हनुमा विहारी ने ईशान किशन (49 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े।ईशान ने 71 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 49 रनों की पारी खेली।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
साउथ अफ्रीका ए के लिए ग्लेनटन स्टरमैन और मार्को जेन्सन ने दो-दो और लुथो सिंपला ने एक विकेट हासिल किया।