1st Unofficial Test: पृथ्वी शॉ बड़ी पारी से चूके, साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में बनाए 509 रन
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। इंडिया ए
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। इंडिया ए अभी भी पहली पारी में 384 रन पीछे है। कप्तान प्रियांक पांचाल (45) औऱ अभिमन्यु ईश्वरन (27) नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
भारत की तेज शुरूआत की और पृथ्वी शॉ और प्रियांक पांचाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 80 रन जोड़े। पृथ्वी ने 45 गेदों में नौ चौकों की मदद से 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 509 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ए की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 343 रन से आगे खेलने उतरी थी। कप्तान पीटर मलान ने सबसे ज्यादा 163 रनों की पारी खेली। वहीं टोनी डी जोर्जि ने शानदार 117 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 217 रनों की साझेदारी की।
India A rode on captain @PKpanchal9's 45*, @PrithviShaw's 48 & Abhimanyu Easwaran's 27* & ended Day 2 of the first #SAAvINDA 4-day game at 125/1 after South Africa A declared at 509/7.
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
: Cricket South Africa
Here's the report https://t.co/htbxa0TbfH pic.twitter.com/GjJzMEM1oA
सिनेथेम्बा केशिले (नाबाद 72 रन), जेसन स्मिथ (52) और जॉर्ज लिंडे (51) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ए का स्कोर 500 के पार पहुंचा।
भारत के लिए नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला ने दो-दो, वहीं उमरान मलिक और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया।