Shreyas Iyer, India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी ने शनिवार (6 सितंबर) को इस महीने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो बहु-दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम क घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब जिम्मेदारी अय्यर को सौंपी गई है। हालांकि ईश्वरन टीम का हिस्सा हैं। आयुष बदोनी जिन्होंने मौजूदा दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें भी टीम में चुना गया है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा है। बता दें कि जुरेल औऱ कृष्णा को 9 से 28 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2025 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर भी चुना गया है। जुरेल को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है।