Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए ने वेस्टइंडीज- ए को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा

4 अग्सत। इंडिया-ए क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल पर खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Advertisement
दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए ने वेस्टइंडीज- ए को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा Images
दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए ने वेस्टइंडीज- ए को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 04, 2019 • 05:22 PM

4 अग्सत। इंडिया-ए क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल पर खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 04, 2019 • 05:22 PM

वेस्टइंडीज-ए की टीम ने इंडिया-ए को 278 रनों के लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 79.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

इंडिया-ए ने मैच के तीसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे और उसने चौथे दिन बिना कोई विकेट खोए ही लक्ष्य पा लिया। 

इंडिया-ए की ओर से मयंक अग्रवाल ने 133 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81, प्रियांक पांचाल ने 122 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68, अभिमन्यू ईश्वरण ने 132 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत नाबाद 62 और अनमोल प्रीत सिंह ने 88 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 51 रनों की पारी खेली। 

मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले इंडिया-ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वेस्टइंडीज-ए की ओर से चीमर होल्डर ने दो और रीमन रीफर ने एक विकेट लिया। 

इंडिया-ए ने वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब छह अगस्त से खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS India A
Advertisement