दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए ने वेस्टइंडीज- ए को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा Images (Twitter)
4 अग्सत। इंडिया-ए क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल पर खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज-ए की टीम ने इंडिया-ए को 278 रनों के लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 79.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंडिया-ए ने मैच के तीसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे और उसने चौथे दिन बिना कोई विकेट खोए ही लक्ष्य पा लिया।