Advertisement
Advertisement
Advertisement

अनाधिकारिक वनडे में अनमोलप्रीत, सिद्धार्थ के दम पर जीता इंडिया-ए

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 11 दिसम्बर| अनमोलप्रीत सिंह (71) की बल्लेबाजी और सिद्धार्थ कौल (4/37) की गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने मंगलवार को खेले गए अंतिम अनाधिकारिक वनडे मैच में न्यूजीलैंड-ए को...

Advertisement
अनाधिकारिक वनडे में अनमोलप्रीत, सिद्धार्थ के दम पर जीता इंडिया-ए की शानदार जीत Images
अनाधिकारिक वनडे में अनमोलप्रीत, सिद्धार्थ के दम पर जीता इंडिया-ए की शानदार जीत Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 11, 2018 • 02:39 PM

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 11 दिसम्बर| अनमोलप्रीत सिंह (71) की बल्लेबाजी और सिद्धार्थ कौल (4/37) की गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने मंगलवार को खेले गए अंतिम अनाधिकारिक वनडे मैच में न्यूजीलैंड-ए को 75 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। 

इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम के लिए इस पारी में अनमोल के अलावा, अंकित बावने (48), विजय शंकर (42) और इशान किशन (39) ने भी अहम योगदान दिया। 

न्यूजीलैंड-ए के गेंदबाज सेथ रेस ने इंडिया-ए के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा, लॉकी फग्र्यूसन को दो विकेट मिले, वहीं हामिश बेनेट, डग ब्रेसवेल और डेर्ल मिशेल को एक-एक सफलता मिली। 

इंडिया-ए की ओर से मिले 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड-ए की टीम ने 130 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाजों को गंवाकर बैकफुट पर पहुंच गई और इंडिया-ए के गेंदबाजों ने उसे मैच में वापसी नहीं करने दी। 

न्यूजीलैंड-ए के लिए टिम सेफर्ट (55) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका और उसे इंडिया-ए के हाथों 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

सिद्धार्थ के अलावा, इंडिया-ए के लिए कृष्णप्पा गौथम ने दो विकेट लिए, वहीं खलील अहमद, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर को एक-एक सफलता मिली। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 11, 2018 • 02:39 PM

Trending

Advertisement

Advertisement