चेन्नई, 16 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार से यहां के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से आगे है तथा एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने मुम्बई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एक पारी और 36 रनों की जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की है लेकिन वह इंग्लिश टीम पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतना चाहेगी क्योंकि यह इस साल का उसका अंतिम टेस्ट मैच होगा और वह जीत के साथ नए साल में प्रवेश चाहेगी।
पांचवें टेस्ट मैच में इस बड़े बल्लेबाज को टीम इंडिया में मिली जगह, यह खिलाड़ी हुआ बाहर
चेन्नई मैच भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अहम होगा। अश्विन ने मुम्बई टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारत की जीत तय की थी। वह इस सीरीज में भारत के लिए निर्णायक साबित हुए हैं। यही हाल कप्तान विराट कोहली का है। कोहली ने इस सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा ने भी अहम योगदान दिए हैं।
तमिलनाडु इन दिनों चक्रवाती तूफान वरदा से बुरी तरह प्रभावित है। इसका असर चेपक स्टेडियम पर भी पड़ा है। मैच से दो दिन पहले से ही पिच को कोयले की गर्मी से सुखाने का काम शुरू हो गया है। तमिलनाड़ु क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह मैच कराने की स्थिति में है और इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर रखी है।