रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की, वर्ल्ड कप में बनाए थे सिर्फ 35 रन (Image Source: Google)
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जडेजा ने रविवार (30 जून) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी दी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) औऱ विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है।
फरवरी 2009 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जडेजा ने 74 मैच की 41 पारियों में 21.45 की औसत से 515 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में 54 विकेट अपने खाते में डाले।
जडेजा ने कहा है कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।