Advertisement

रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की, वर्ल्ड कप में बनाए थे सिर्फ 35 रन

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जडेजा ने रविवार (30 जून) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी दी। रोहित...

Advertisement
रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की, वर्ल्ड कप में बनाए थे सिर्फ 35 रन
रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की, वर्ल्ड कप में बनाए थे सिर्फ 35 रन (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2024 • 05:23 PM

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जडेजा ने रविवार (30 जून) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी दी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) औऱ विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2024 • 05:23 PM

फरवरी 2009 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जडेजा ने 74 मैच की 41 पारियों में 21.45 की औसत से 515 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में 54 विकेट अपने खाते में डाले।

Trending

जडेजा ने कहा है कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ मैं बहुत कृतज्ञता के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और अन्य फॉर्मेट्स में भी ऐसा करना जारी रखूंगा।”

जडेजा ने आगे कहा, “ टी-20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी-20 इंटरनेशनल करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट सपोर्ट के लिए थैंक यू। जय हिंद।”

गौरतलब है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 35 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 17 रन रहा। वहीं गेंदबाजी में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 8 विकेट गवाकर 169 रन ही बना पाई।

Advertisement

Advertisement