Advertisement

Road Safety Series: 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह भारत और श्रीलंका आमने-सामने, मेजबान टीम दोहरा सकती है इतिहास

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लेजेंडस का सामना श्रीलंका लेजेंडस से होगा और यह मुकाबला 2011 विश्व कप में मुंबई के...

IANS News
By IANS News March 20, 2021 • 19:45 PM
Advertisement

तेंदुलकर की टीम में मजबूत और विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम हैं, जिनमें कप्तान सहित सहवाग, युवराज, यूसुफ, कैफ, इरफान और मनप्रीत सिंह गोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

श्रीलंका की टीम भी कम नहीं है। सीजन में टॉप स्कोररों की सूची में शीर्ष तीन में उनके दो बल्लेबाज हैं। दिलशान सात मैचों में 250 रन बनाकर, दो अर्धशतक के साथ शीर्ष पर हैं और उसके बाद थरंगा हैं, जो पांच मैचों में 224 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Trending


इंडिया को हालांकि श्रीलंका की गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा, जिसके गेंदबाज टॉप फॉर्म में हैं, खासकर आफ स्पिनर दिलशान। उनके अलावा पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले कुलसेकरा और धमिका प्रसाद पूरी गति से विरोधियों के लिए अपनी गेंदबाजी से खतरा बने हुए हैं। कुलसेकारा को पिछले मैच में दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट मिले थे।

इंडिया को अपने गेंदबाजी विभाग में कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछली बार जब इंडिया लेजेंडस और श्रीलंका लेजेंडस की भिड़ंत हुई थी, तो इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

टीमें : (संभावित:)

इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा।
 



Cricket Scorecard

Advertisement