Advertisement

बांग्लदेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में खेले एक या दो नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर

बर्मिघम, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| खराब फॉर्म के कारण केदार जाधव को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में अंतिम-11 से बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका मिला।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 03, 2019 • 00:57 AM
MS Dhoni and Rishabh Pant
MS Dhoni and Rishabh Pant (© IANS)
Advertisement

बर्मिघम, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| खराब फॉर्म के कारण केदार जाधव को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में अंतिम-11 से बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका मिला। कार्तिक के आने से भारत की अंतिम-11 में चार विकेटकीपर हो गए।

 कार्तिक के अलावा दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और युवा ऋषभ पंत हैं जो विकेटकीपर हैं। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले लोकेश राहुल भी हैं। इन सभी को मिलाकर भारतीय टीम चार विकेटकीपरों के साथ खेल रही है। 

Trending


इंग्लैंड भी दो विकेटकीपरों जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर के साथ लंबे समय से खेलती आ रही है, लेकिन चार विकेटकीपरों (जिसमें से तीन बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं) के साथ खेलना, इस बारे में चयनकर्ताओं ने तब नहीं सोचा होगा जब वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। 

वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने यहां तक कहा था कि पंत को इसलिए टीम में नहीं चुना गया क्योंकि कार्तिक उनसे ज्यादा अनुभवी हैं और वह तभी खेलेंगे जब धोनी नहीं होंगे।

पंत टीम में नहीं थे। उन्हें शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली है। 

प्रसाद ने कहा था, "दूसरा विकेटकीपर तभी खेलेगा जब धोनी नहीं होंगे। हमने कार्तिक को इसलिए चुना क्योंकि वह अनुभवी हैं।"

लेकिन, शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। पंत को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया था लेकिन वह शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम में आए और कार्तिक पर उन्हें तरजीह मिली। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने वर्ल्ड कप पदार्पण किया। 

राहुल ने वर्ल्ड कप से पहले आईएएनएस से कहा था कि उनका विकेटकीपर की भूमिका में आना तभी होगा जब टीम में संतुलन बिठाना होगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement