Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, नहीं मिली ऋषभ पंत औऱ गंभीर को जगह, देखें पूरी टीम

8 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चोट के बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई

Advertisement
India announce 15-man squad for ICC Champions Trophy 2017
India announce 15-man squad for ICC Champions Trophy 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 12:29 PM

8 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चोट के बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। यहां सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 12:29 PM

भारत से पहले बाकी सात टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी, लेकिन आईसीसी के साथ नई राजस्व प्रणाली को लेकर मतभेदों के चलते बीसीसीआई ने टीम के ऐलान में देरी की। 

Trending

आईपीएल से पहले चोटिल हुए रविचंद्रन अश्विन ने भी चोट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान रोहित को जांघ में चोट गई थी। शमी ने 2015 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल के तौर पर अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था। अश्विन को स्पोर्ट्स हार्निया हुआ था, इसलिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट श्रृंखला के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी। 

चयन समित ने ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है।

चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होगा और भारत बतौर मौजूदा चैम्पियन खिताब बचाने उतरेगा। 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में ही भारत ने यह खिताब जीता था।

चयन समिति अध्यक्ष प्रसाद ने कहा, स्टैंडबाई खिलाड़ियों के लिए भी वीजा जारी होगा और ये बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे।

भारतीय टीम आठ टीमों वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेगी।

 

15 सदस्यीय टीम में 7 बल्लेबाज एक ऑलराउंडर औऱ 7 गेंदबाजों को शामिल किया गया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 1 जून से होगी और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबाला 4 जून को  चिर-प्रतिद्वदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 

चैपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंजिक्या रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह औऱ मनीष पांडे

स्टैंड-बाई खिलाड़ी : ऋषभ पंत, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement