Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी हुए बाहर

23 दिसंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।  इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 23, 2019 • 22:52 PM
India vs Sri Lanla T20I 2019
India vs Sri Lanla T20I 2019 (Google Search)
Advertisement

23 दिसंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।  इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। जबकि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। 

बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज से ही टीम से बाहर चल रहे थे, जिसका कारण स्ट्रेस फ्रेक्चर था। बुमराह ने हालांकि विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।

Trending


वहीं धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।

वहीं दीपक चहर चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। दीपक ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है और अब अप्रैल 2020 तक उनके पूरी तरह से फिट होने की संभावना हैं।

भारतीय टीम पांच, सात और 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement