India vs Sri Lanla T20I 2019 (Google Search)
23 दिसंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। जबकि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।
बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज से ही टीम से बाहर चल रहे थे, जिसका कारण स्ट्रेस फ्रेक्चर था। बुमराह ने हालांकि विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।
वहीं धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।