भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) महिला चयन समिति ने शनिवार (17 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा फरवरी-मार्च में खेला जाएगा, जिसमें तीन टी20 मैच, तीन वनडे और एक टेस्ट मुकाबला शामिल है। सफेद गेंद के फॉर्मेट में टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी उपकप्तान होंगी।
टी20 सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा भारती फुलमाली की वापसी को लेकर है। 31 साल की फुलमाली ने भारत के लिए आखिरी बार 2019 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। करीब 7 साल बाद उन्हें फिर से टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट और महिला प्रीमियर लीग में गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में उनकी वापसी हुई है।
वहीं, 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी और 20 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा काश्वी गौतम की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, वर्ल्ड कप 2025 में फील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण प्रतिका रावल फिल्हाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।