इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, यह टीम जीत सकती है टी-20 वर्ल्ड कप; नहीं लिया इंग्लैंड का नाम
17 अक्टूबर से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा जहां एक बार फिर वर्ल्ड की सभी टॉप टीमें टी-20 सरताज बनने के सपने को लेकर मैदान पर उतरेगी। इसी बीच इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन ने
17 अक्टूबर से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा जहां एक बार फिर वर्ल्ड की सभी टॉप टीमें टी-20 सरताज बनने के सपने को लेकर मैदान पर उतरेगी।
इसी बीच इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा है कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में बेहतरीन काम किया है।
Trending
आईसीसी को बयान देते हुए इंग्लैंड के कप्तान ने कहा," वर्ल्ड कप में भारत की टीम फेवरेट के तौर पर उतरेगी और मुझे यह लगता है कि यह सही भी है। उनकी टीम बेहद मजबूत है और उनकी टीम में काफी गहराई और उन्होंने सारी चीजों को काफी अच्छे से संभाला है। हम अभी एक दूसरे सफर पर है, वैसा नहीं है जैसा हम 2019 वर्ल्ड कप में प्रवेश करने के पहले थे।"
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने 2019 की वर्ल्ड कप में प्रवेश करने से पहले जिस तरह की तैयारियां की थी वैसा उन्होंने अभी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं किया है। इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ 16 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी।
दूसरी तरफ भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।