3rd Test: राहुल-जडेजा के पचास के बाद आकाशदीप-बुमराह की छोटी पारी का बड़ा कमाल,टीम इंडिया ने चौथे दिन टाला फॉलोऑन
India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी
India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 193 रन पीछे है। दिन के अंत पर आकाशदीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मुकाबला समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया।
भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन की दरकार थी औऱ एक समय भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन था। इसके बाद आकाशदीप और बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत का फॉलोऑन टाला। भारतीय टीम चौथे दिन पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन से आगे खेलने उतरी थी।
Trending
भारत के लिए चौथे दिन पहली पारी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। दोनों के बीच छटे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई।
INDIA AVOID THE FOLLOW ON!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 17, 2024
Massive moment!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #JaspritBumrah #AkashDeep pic.twitter.com/fFKP78KwOB
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक पैट कमिंस ने 4 विकेट और मिचेल स्टार्क 3 विकेट, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।