भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टी-20 मैच के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव,जानिए क्या है काऱण
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ गई। जहां उसे टीम इंडिया के खिलाफ पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शेड्यूल
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ गई। जहां उसे टीम इंडिया के खिलाफ पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। 24 फरवरी को खेले जाने वाले इस मैच का वैन्यू बैंगलोर से बदलकर विशाखापत्तनम कर दिया गया है। अब 27 फरवरी को होने वाला दूसरा टी-20 बैंगलोर के एम.चिन्नास्वा स्टेडियम में खेला जाएगा।
Trending
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह फैसला लिया गया है क्योंकि पुलिस कमिश्नर ने इस दिन आवश्यक सुरक्षा सहायता देने की गारंटी नहीं दी है। जिसका कारण उस दिन शहर में होने वाला ऐरो इंडिया शो है। जो कि एक इंटरनेशनल कार्यक्रम हैं। साथ ही उस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैंगलोर दौरे पर जाएंगे।
इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे।