Advertisement

गुलाबी होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी-20 मैच

मेलबर्न, 18 जनवरी (Cricketnmore) : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 31 जनवरी को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच गुलाबी होगा। यह कदम मैक्ग्राथ फाउंडेशन की सहायता करने के लिए उठाया गया है।  इससे पहले आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया

Advertisement
ग्लैन मैक्ग्राथ इमेज
ग्लैन मैक्ग्राथ इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2016 • 10:42 PM

मेलबर्न, 18 जनवरी (Cricketnmore): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 31 जनवरी को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच गुलाबी होगा। यह कदम मैक्ग्राथ फाउंडेशन की सहायता करने के लिए उठाया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2016 • 10:42 PM

इससे पहले आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट भी गुलाबी था लेकिन बारिश के कारण टेस्ट मैच में काफी बाधांए आई थीं और कुल मिलाकर ढाई दिन का खेल खेला गया था। 

Trending

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने जारी एक बयान में कहा है, मैक्ग्राथ फाउंडेशन आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ द्वारा चलाया जाता है। इस फाउंडेशन की कोशिश तीसरे टेस्ट के माध्यम से 380,000 डॉलर के फंड को इकट्ठा करने की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में बारिश के कारण फंड जमा नहीं हो पाया था। 

मैक्ग्राथ फाउंडेशन स्थन कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए काम करता है। 

सीए के कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, "पिंक टेस्ट का लक्ष्य 380,000 डॉलर के फंड की व्यवस्था करना था लेकिन बारिश इस काम में बाधा बनी। बावजूद इसके प्रशंसकों ने हमें 250,000 डॉलर का फंड जुटाने में मदद की।" 

उन्होंने कहा, "हम मौसम को काबू नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दूसरा मौका है। 31 जनवरी को सिडनी में खेले जाने वाले टी-20 मैच में हम फंड जुटाने की कोशिश करेंगे।"

Advertisement

TAGS
Advertisement