चेतेश्वर पुजारा ससेक्स डेब्यू मैच में भी हुए फ्लॉप, रन के मामले में रह गए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवा (Image Source: Twitter)
Derbyshire vs Sussex County 2022: भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का खराब फॉर्म जारी है। शुक्रवार (15 अप्रैल) को 2022 काउंटी चैंपियनशिप की अपनी पहली पारी में पुजारा 15 गोंदं में 6 रन बनाकर आउट हो गए। डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले ससेक्स के लिए डेब्यू करते हुए पुजारा पारी के 24वें ओवर में आउट हो गए।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।
बता दें कि खराब फॉर्म के चलते भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं। काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर के वह भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।