Jacques Kallis ()
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह ना देना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी।
भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे। कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता की ही कप्तानी कर रहे हैं।
आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कैलिस ने कहा, "मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनुंगा, वर्ल्ड कप में आपको अनुभव चाहूंगा। वह जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और वह अच्छी रेट से बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। वह अधिक डॉट बॉल नहीं खेलते और उन्हें टीम में न चुनना भारत की बड़ी बेवकूफी होगी।"