IND vs AUS: भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया,ये बने जीत के हीरो
एडिलेड, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का...
एडिलेड, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 250 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड और शॉन मार्श नाबाद लौटे थे। पांचवें दिन लंच से पहले इशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड (14) और जसप्रीत बुमराह ने शॉन मार्श (60) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया।
लंच के बाद बुमराह ने मजबूती से बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (41) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मिचेल स्टार्क (28) औऱ पैट कमिंस (28) को खासा परेशान किया। लेकिन पहले शमी ने स्टार्क और बुमराह ने कमिंस को आउट किया। अश्विन ने जोस हेजलवुड को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को जीत दिलाई।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह मोहम्मद और वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 और इशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक के दम पर पहली पारी में 250 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 235 रन ही बना सकी थी।
इस टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
This is the second instance of India winning three Tests outside Asia in a calendar year after three wins in New Zealand in 1968. #AUSvIND
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 10, 2018