लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में 36 रनों से जीत हासिल की। धवन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है। इस जीत के बाद भारत तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।