INDvAUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 8 साल बाद मिली जीत,शिखऱ धवन बने जीत के हीरो
लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार...
लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में 36 रनों से जीत हासिल की। धवन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
Trending
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है। इस जीत के बाद भारत तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान एरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत की और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए।
61 के कुल योग पर वार्नर और फिंच के बीच तालमेल में कमी आई और अस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट हो गए। फिंच ने 35 गेदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन जड़े।
इसके बाद, वार्नर ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वार्नर 56 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 84 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए।