Advertisement

INDvAUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 8 साल बाद मिली जीत,शिखऱ धवन बने जीत के हीरो 

लंदन, 10 जून (CRICKETNMORE)| शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार...

Advertisement
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2019 • 12:33 AM

बांए हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (42) और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कुल योग को 200 के पार ले गए। जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2019 • 12:33 AM

कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया। वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लेकर आए जिसका लाभ भारत को जल्द मिला। भुवनेश्वर ने भारत के लिए खतरनाक दिख रहे स्मिथ को 69 के निजी स्कोर पर आउट किया। मार्कस स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए और भुवनेश्वर का दूसरा शिकार बने। यहां से अखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 115 रनों की दरकार थी। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया को ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मैक्सवेल 28 के निजी स्कोर पर चहल का दूसरा शिकार बने। उन्होंने 14 गेंदों पर पांच चौके लगाए। 

एलेक्स कैरी ने एक छोर संभाले रखा। बुमराह ने दूसरे छोर पर नाथन कल्टर नाइल (4) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दी। 

पैट कमिंस (8) को भी बुमराह ने अपना शिकार बनाया। मिशेल स्टार्क (3) और एडम जाम्पा (1) भी सस्ते भी पवेलियन लौट गए। कैरी ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस जीतकर कोहली ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। धवन और कोहली ने दमदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को वर्ल्ड कप में अब तक का चौथा सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की।

किसी भी टीम ने इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 350 या उससे अधिक रन नहीं बनाए थे। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा और धवन ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवर में पिच को परखा। शुरुआत में दोनों धीमे रहे लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए। 

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 127 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। शर्मा को 57 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर कल्टर नाइल ने भारत को पहला झटका दिया। 

Advertisement


Advertisement