CWC19: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 36 रन से पटखनी, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 48 मैच में केवल चौथी दफी मिली ऐसी हार
9 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी। भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य
9 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
Trending
विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है।
आस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए विश्व कप में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ (69) ने बनाए। उनके अलावा, डेविड वार्नर ने 56 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।
Australia lost only 4 games in last 48 World Cup matches and two of them came against India...
— Broken Cricket (@BrokenCricket) June 9, 2019