भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 188 रन के जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
केएल राहुल-रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 39 रन के कुल स्कोर तक ईशान किशन,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। पांड्या ने 31 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली।