Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत पहुंचा सेमाफाइनल में, बांग्लादेश को 109 रनों से हराया

रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (137) की बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज बांग्लादेश को 109 रनों से

Advertisement
INDIA BEAT BANGLADESH BY 109 RUNS
INDIA BEAT BANGLADESH BY 109 RUNS ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 19, 2015 • 11:40 AM

नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE) । रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (137) की बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 303 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 45 ओवरों में 193 रन बनाकर आल आउट हो गयी। रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 19, 2015 • 11:40 AM

बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल 25, महमुदुल्लाह 21, सौम्य सरकार 29 रन, मुशफिकुर रहीम 27 रन व नासिर हुसैन 35 रन बनाया। भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव को 3, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को दो-दो व मोहित शर्मा को 1 विकेट मिला।

Trending

इससे पहले ,खराब शुरुआत से टीम को उबारते हुये जिम्मेदारी भरी शतकीय पारी खेल रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) ने चौथे विकेट के 122 रन जोड़कर वर्ल्डकप क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर भारत को 302 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

कप्तान महेंद्र सिहं धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया लेकिन भारत को शुरुआत में कई झटके झेलने पड़े लेकिन फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण प्रदर्शन करते हुये 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 302 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से अहम समय पर जिम्मेदारी निभाते हुये रोहित ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना दूसरा और एकदिवसीय में कुल सातवां शतक लगाया।

सुरेश रैना ने एकदिवसीय में अपना 35वां अर्धशतक जमाया और चौथे विकेट के लिये रोहित के साथ 15.5 ओवर में चौथे विकेट के लिये 122 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाने में मदद की। रोहित ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाकर 137 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में काफी धैर्य से रन बटोरे और आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट्स लगाकर ताबड़तोड़ 38 रन जोड़ डाले। 43वें ओवर में रैना एक जीवनदान मिलने के बाद अगली गेद पर आसान कैच देकर कप्तान मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मुशफिकुर के हाथों लपके गये। जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच के शतकधारी रैना ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन की समझदारी पारी खेली। छठे नंबर पर उतरे धौनी ने छह और रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाये।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुर्तजा मैदान पर जितना गेंदबाजों और फील्डरों के साथ चर्चा करते रहे उतना ही भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति का बैंड बजा दिया। मुर्तजा ने 10 ओवरों में 69 रन देकर महंगी गेंदबाजी की और एक विकेट निकाला। मुर्तजा की गेंद पर सबसे अधिक 10 चौके पड़े। तस्कीन अहमद ने 10 ओवरों में 69 रन देकर तीन विकेट लिये रूबेल हुसैन को 10 ओवरों में 56 रन देकर एक और शाकिब अल हसन को 10 ओवरों में 58 रन देकर एक विकेट हाथ लगा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement