3rd ODI: अकेले ईशान किशन से ही हारी बांग्लादेश,टीम इंडिया ने दर्ज की 227 रनों की महाजीत
ईशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227
ईशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह भारत की इस फॉर्मेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के 409 रन के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 180 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की पूरी टीम ने मिलकर ईशान किशन के व्यक्तिगत स्कोर से भी 28 रन कम बनाए।
Trending
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 33 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। टीम के 5 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट, वहीं अक्षर पटेल-उमरान मलिक ने दो-दो, मोहम्मद सिराज0 कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
A Massive Win For India In The Last White Game Of The Year!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 10, 2022
Scorecard @ https://t.co/CAS8mKU7Ed#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/XZn0Rrb4DE
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए। किशन ने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों में 24 चौकों औऱ 10 छ्क्कों की मदद से 210 रन बनाए। वहीं कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 113 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन का योगदान दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन, इबादत हुसैन और तस्कीन अहमद ने दो-दो, वहीं मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिया।